मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 28 सितम्बर 2010 (15:33 IST)

जिलानी ने किया फैसले का स्वागत

मुस्लिम पर्सलन लॉ बोर्ड
मुस्लिम पर्सलन लॉ बोर्ड के कानूनी संयोजक जफरयाब जिलानी ने बाबरी मस्जिद-रामजन्म भूमि स्वामित्व मुद्दे के बारे में फैसला सुनाए जाने का रास्ता साफ करने वाले उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय इस मामले में एक अक्तूबर तक अपना निर्णय सुना देगा।

फैसला टालने संबंधी याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज कर दिए जाने पर जिलानी ने कहा कि अब हमें उम्मीद है कि इलाहाबाद उच्च न्यायाल की लखनऊ पीठ एक अक्टूबर तक अपना फैसला सुना देगी। उन्होंने कहा कि यह सभी पक्षों के लिए अच्छा होगा। (भाषा)