गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 7 मार्च 2008 (20:10 IST)

केन्द्रीय कर्मचारियों को 'होली की सौगात'

केन्द्रीय कर्मचारियों को ''होली की सौगात'' -
केन्द्र सरकार के करीब 30 लाख कर्मचारियों को होली के पहले तोहफे के रूप में महँगाई भत्ते की एक और किस्त देने का शुक्रवार को फैसला किया गया।

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इन कर्मचारियों को 6 प्रतिशत की दर से महँगाई भत्ते की एक और किस्त देने का फैसला किया गया। केन्द्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी भी इस फैसले से लाभान्वित होंगे, जिन्हें इतनी ही महँगाई राहत मिलेगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने बताया कि महँगाई भत्ते और महँगाई राहत की किस्त गत एक जनवरी से दी जाएगी। इस अतिरिक्त किस्त के साथ केन्द्रीय कर्मचारियों और केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महँगाई भत्ता और राहत 47 प्रतिशत हो जाएगा।

दासमुंशी ने बताया कि महँगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त अदा करने से सरकारी खजाने पर इस वित्तीय वर्ष में 3297.12 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2008-09 में (जनवरी 2008 से फरवरी 2009 के 14 महीनों के लिए) 3846.66 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।