मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. ऐश्वर्या आज की ड्रीम गर्ल-हेमा
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 13 जुलाई 2009 (22:07 IST)

ऐश्वर्या आज की ड्रीम गर्ल-हेमा

ऐश्वर्या राय
रुपहले पर्दे पर ‘ड्रीम गर्ल’ के तौर पर ख्याति पा चुकीं हेमा मालिनी मानती हैं कि वर्तमान अभिनेत्रियों में विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय सर्वाधिक खूबसूरत हैं और यदि उन्हें आज की ‘ड्रीम गर्ल’ चुनने के लिए कहा जाए तो वे ऐश को ही चुनेंगी।

फिल्म ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए प्रशंसकों की वाहवाही लूटने वाली हेमा पर ऐश्वर्या के अभिनय और सुंदरता का खासा प्रभाव है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे आज की अभिनेत्रियों में से ड्रीम गर्ल चुनने के लिए कहा जाता है तो मैं ऐश को चुनूँगी।

हालाँकि 60 वर्षीय हेमा मालिनी को आज भी बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में गिना जाता है। हेमा के अनुसार वे फिल्म जगत में वर्तमान में प्रचलित ‘जीरो साइज’ काया में भरोसा नहीं करतीं।

उनका कहना है कि स्टार बनने के लिए आपको अच्छा दिखना चाहिए, पेट सपाट होना चाहिए और सबसे जरूरी यह कि अभिनय ठीक से आना चाहिए। जीरो काया से कुछ भी अच्छा नहीं होगा।