मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

आरक्षित लड़ सकता है सामान्य सीट पर चुनाव

उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग से संबंधित व्यक्ति सामान्य सीटों पर भी चुनाव लड़ सकता है। न्यायालय ने कहा कि सामान्य श्रेणी से संबंधित अभिव्यक्ति का मतलब यह है कि वह सभी श्रेणियों के लोगों के लिए है।

न्यायमूर्ति एलएस पंटा और न्यायमूर्ति बीएस सुदर्शन की पीठ ने कहा कि अनारक्षित सीटों को सामान्य श्रेणी की सीट कहा जाता है, जो उन सभी लोगों के लिए है जो इन पर लड़ने के योग्य हों।

पीठ ने यह व्यवस्था पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को खारिज करते हुए दी, जिसमें कहा गया था कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग से संबंधित व्यक्ति हिसार नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता क्योंकि यह सामान्य श्रेणी के लिए है।

इस मामले में पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार बिहारीलाल रदा 2005 में हुए चुनावों में नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर चुने गए थे, जो सामान्य श्रेणी के तहत आता था। चुनाव में हारे सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार अनिल जैन की याचिका पर उच्च न्यायालय ने हालाँकि रदा के चुनाव को दरकिनार कर दिया।

न्यायालय ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि कुछ सदस्य जैसे अनुसूचित जाति अपनी मेरिट के आधार पर खुली प्रतियोगिता में चयनित हो जाएँ तो उन्हें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोटा में नहीं माना जाएगा। उसे खुली प्रतिस्पर्धा वाला उम्मीदवार माना जाएगा।

शीर्ष अदालत के अनुसार यदि किसी नगरपालिका के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति, जनजाति या पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार से भरे जाने की जरूरत है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह पद सामान्य श्रेणी से भरा जाता है या फिर आरक्षित श्रेणी से।

न्यायालय ने कहा कि नगरपालिका सीटों और न ही अध्यक्ष पद के लिए ऐसा कोई आरक्षण हो सकता है जो सामान्य श्रेणी से संबंधित हो। सामान्य श्रेणी की तरह कोई भी अलग श्रेणी नहीं है।