मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 24 मार्च 2009 (22:54 IST)

अर्जुन के बयान को मनमोहन ने किया खारिज

अर्जुन के बयान को मनमोहन ने किया खारिज -
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुनसिंह के उस कथित बयान को मंगलवार को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री ने 2006 में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर उनका समर्थन नहीं किया था। सिंह ने कहा कि कैबिनेट ने जो भी फैसले लिए उन्हें उनका (सिंह का) पूरा समर्थन था।

पार्टी का चुनाव घोषणा-पत्र जारी करने के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि अर्जुनसिंह के हवाले से जो बात कही जा रही है, वैसा बयान मैंने नहीं देखा है। अर्जुनसिंह मेरी कैबिनेट के सम्मानित सदस्य हैं। कैबिनेट जो भी फैसले करती है, स्वाभाविक तौर पर उनमें मेरा पूरा समर्थन होता है।

हाल ही में जारी होने वाली अर्जुनसिंह की आत्मकथा में कथित रूप से दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर उनका समर्थन नहीं किया था।