1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

अमेरिकी दिखा रहे हैं नवाचार विवि में दिलचस्पी

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल अमेरिकी विश्वविद्यालयों शैक्षणिक और वित्तीय मदद
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि भारत आ रहे कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने प्रस्तावित नवाचार विश्वविद्यालय के बारे में गहरी दिलचस्पी जताई है जबकि कुछ ने देश में व्यावसायिक शिक्षा के मकसद से शैक्षणिक और वित्तीय मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के दो सामुदायिक कालेजों ने व्यावसायिक शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम विकसित करने में भारत की मदद करने का फैसला किया है। इनमें सामुदायिक कालेजों में एक है फुटहिल कॉलेज। अपने एक हफ्ते के अमेरिका प्रवास के दौरान सिब्बल ने वहाँ का दौरा किया था।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के पश्चिमी तट स्थित वाधवानी फाउन्डेशन ने भी देश में व्यावसायिक शिक्षा में दो करोड़ डालर का निवेश करने का फैसला किया है। (भाषा)