रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rahul Gandhi begin Madhya Pradesh election campaign from vindhy
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated :भोपाल , गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (09:38 IST)

शिवभक्त राहुल अब जाएंगे प्रभु श्रीराम की शरण में, चित्रकूट से करेंगे चुनावी शंखनाद

शिवभक्त राहुल अब जाएंगे प्रभु श्रीराम की शरण में, चित्रकूट से करेंगे चुनावी शंखनाद - Rahul Gandhi begin Madhya Pradesh election campaign from vindhy
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। भोपाल के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को विंध्य में चुनाव-प्रचार का आगाज करेंगे।


भोपाल दौरे के दौरान जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल को शिवभक्त बताते हुए उनके स्वागत में पूरे शहर में बैनर और होर्डिंग लगाए थे, वहीं राहुल अब चित्रकूट में भगवान राम के दर्शन कर चुनाव-प्रचार शुरू करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष इलाहाबाद से सीधे चित्रकूट पहुंचकर कामतानाथ मंदिर में दर्शन कर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

इस मौके पर राहुल कांग्रेस की राम वनगमन पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। अपने दो दिन के चुनावी दौरे के दौरान राहुल सतना और रीवा में कांग्रेस की कुल छह राम वनगमन पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। अपने दो दिन के चुनावी दौरे के दौरान वे छोटी-बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए वे रोड शो भी करेंगे।

विंध्य कांग्रेस का गढ़ : सूबे की सियासत में विंध्य की पहचान कांग्रेस के गढ़ के तौर पर होती है। वर्तमान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह विंध्य से ही आते हैं। अगर 2013 विधानसभा चुनाव की बात करें तो 58 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस को विंध्य की 30 विधानसभा सीटों में से 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायक संगीत सोम के घर हमला, फेंका हथगोला, अंधाधुंध गोलीबारी