सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Debate with SPG personnel
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (09:25 IST)

महंगी पड़ी राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कर्मियों से बहस, कांस्टेबल को हटाया

SPG
अमेठी (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के अमेठी के मुसाफिरखाना में एक अतिथि गृह में वीआईपी सुरक्षा में तैनात उत्तरप्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कर्मियों से बहस करने के बाद वहां से हटा दिया गया।


राहुल गांधी दो दिनों के अमेठी दौरे पर हैं और रात में उनका इसी अतिथि गृह में रुकने का कार्यक्रम था। अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि वीआईपी की सुरक्षा में सादी वर्दी में तैनात एसपीजी कर्मियों को पुलिस कांस्टेबल द्वारा गलतफहमी में रोके जाने के कारण ऐसा हुआ।

एसपी ने बताया कि एसपीजी जवानों के कांस्टेबल के नशे में होने के आरोपों के बाद कांस्टेबल को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मुसाफिरखाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जांच में सामने आया कि कांस्टेबल नशे में नहीं था। एसपी ने कहा कि उसकी जगह दूसरे कांस्टेबल को तैनात किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में भाजपा का चुनावी शंखनाद, कार्यकर्ता महाकुंभ में मोदी ने दिया जीत का मंत्र