गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live updates : bjp karyakarta mahakumbh in bhopal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (17:29 IST)

कार्यकर्ता महाकुंभ में बोले मोदी, वोट बैंक की राजनीति ने देश को दीमक की तरह तबाह किया

कार्यकर्ता महाकुंभ में बोले मोदी, वोट बैंक की राजनीति ने देश को दीमक की तरह तबाह किया - Live updates : bjp karyakarta mahakumbh in bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है। भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा-
* झूठ की आंधी हारेगी, भाजपा जीतेगी
* अहंकार की वजह से कांग्रेस सिमट गई
* हम धनबल से नहीं जनबल से चुनाव लड़ेंगे
* विपक्ष का गठबंधन हार के डर से बना
* हम चुनाव हारे लेकिन कभी ईवीएम को दोष नहीं दिया
* यूपीए शासन काल में भाजपा सरकारों पर जुल्म हुए
* वोट बैंक की राजनीति से देश को मुक्त करवाना है
* समाज के किसी वर्ग को पीछे नहीं छुटने देंगे
* वोट बैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह किया है
* देश को गांधी, लोहिया, दीनदयाल तीनों मंजूर
* पंडित दीनदयाल का जीवन हमारे लिए प्रेरणा
* विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होना गर्व की बात 
* दूसरी पार्टियां अमित शाह से मेहनत करना सीखें
* ऊर्जा से भरे लाखों लोग नजर आ रहे हैं 
* गलत इरादों से जीने वालों के ऐसे कार्यकर्ता नहीं मिलते
* कार्यकर्ता महाकुंभ में अमित शाह ने कहा-
* लोकसभा तक भाजपा की हवा सुनामी बन जाएगी
* देश के 70 प्रतिशत हिस्से पर भाजपा की सरकार है 
* भाजपा को हर बूथ तक पहुंचाना है
* पंडित दीनदयाल की जयंती पर लें जीत का संकल्प
* लोकसभा और विधानसभा में जीत का संकल्प लें। 
* स्टेट हैंगर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अध्यक्ष राकेश सिंह ने उनकी अगवानी की। 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचे।


* भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे।
* कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता अपने छोटे बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुखौटे लगाकर लाए थे। ये नन्हे मोदी और चौहान वहां मौजूद लोगों के बीच नारे लगाते भी दिखे। कार्यकर्ता कैलाश खेर के गानों पर झूमते हुए नजर आए।

* प्रधानमंत्री के सामने काले गुब्बारे छोड़कर विरोध करने का किया था ऐलान
* सभी को जहांगीराबाद थाना ले जाया गया है
* प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ओबीसी एससी एसटी एकता मंच के अध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
* दोपहर 12.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भोपाल पहुंचेंगे।
* भोपाल के जंबूरी मैदान से होगा चुनावी शंखनाद।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद।
* भाजपा का दावा, महाकुंभ विश्व का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा।
* मध्यप्रदेश में पहली बार एक साथ मंच साझा करेंगे मोदी और शाह।
* स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पार्टी के नेता पीएम मोदी और शाह का करेंगे स्वागत।
* कार्यकर्ता महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा।
* 9 स्पेशल ट्रेन से भोपाल आए कार्यकर्ता।
* भाजपा नेताओं के बैनर-पोस्टर से सजा शहर।
* कार्यकर्ता महाकुंभ में अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए पार्टी ने बड़े बड़े कटआउट और बैनर पोस्टर लगाए।
* कार्यकर्ता महाकुंभ स्थल जंबूरी मैदान की ओर जाने वाले पूरे रास्ते के दोनों ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कटआउट लगे। इसके साथ ही पूरे रास्‍ते में बड़े-बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
* कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है।
* जम्बूरी मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, थावरचंद गहलोत के बड़े-बड़े होर्डिंग और कटआउट लगाए गए हैं, लेकिन आडवाणी के होर्डिंग और कटआउट नदारद हैं।