• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. vivo s1 pro with 6.39 inch amoled display snapdragon 675 soc to launch in india in january
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (14:23 IST)

खत्म होगा इंतजार, जनवरी 2020 में लांच होगा Vivo S1 Pro

खत्म होगा इंतजार, जनवरी 2020 में लांच होगा Vivo S1 Pro - vivo s1 pro with 6.39 inch amoled display snapdragon 675 soc to launch in india in january
Vivo S1 Pro को जनवरी 2020 के मध्य में लांच किया जा सकता है। यह फोन वीवो S1 (Vivo S1) का सक्सेसर है।
 
फोन के फीचर्स की बात करें तो Vivo S1 Pro में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। यह फोन को 2 वेरियंट- 6GB/256GB और 8GB/128GB में मिलेगा।

वीवो S1 प्रो में 6.39 इंच का सुपर एमोलेड नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 91.64 प्रतिशत है।
 
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा दिया गया है। 
 
एंड्राइड पाई बेस्ड फनटच ओएस 9 पर चलने वाले इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3700mAh बैटरी और एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट भी है।
ये भी पढ़ें
Live commentary : झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम