• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Samsungs Galaxy A51 press renders leak ahead of Dec 12 launch event
Written By
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2019 (12:22 IST)

Samsung लांच करेगी पंच होल वाला स्मार्ट फोन, ये रहेंगे फीचर्स

Samsung
सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 21 दिसंबर को गैलेक्सी A51 लॉन्च कर सकती है। लांच से पहले ही फोन की तस्वीरें और फीचर्स लीक हो गए थे। गैलेक्सी A51 की जानकारी सैमसंग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की है। स्मार्ट फोन की जो तस्वीरें हुईं, उसमें मोबाइल का पंच होल डिस्प्ले के साथ फ्रंट कैमरा दिखाई दे रहा है।
 
लीक फीचर्स के मुताबिक मोबाइल का डिस्पले 6.5 इंच का होगा। इसके किनारों के बेजल भी पतले दिखाई दे रहे हैं। सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मोबाइल 4 चार कलर्स ऑप्शन के साथ आएगा।
 
इसमें प्रिज्मक्रश वाइट, ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि मोबाइल में सैमसंग कंपनी का ही एक्सीनॉस 9611 प्रौसेसर लगा होगा। मोबाइल को दो मॉडल्स में लॉन्च किया जाएगा।
 
इसमें 4 जीबी रेम और 6 जीबी रेम के मॉडल्स होंगे। 4 जीबी रेम वाले मॉडल में 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। 6 जीबी रेम वाले मॉडल में 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। मोबाइल में माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट भी मिलेगा, जिससे मोबाइल की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
 
मोबाइल में चार कैमरे होंगे। 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा होगा। इसमें अपर्चर सेंसर 2.0 होगा। साथ ही कैमरे में एक अल्ट्रा वाइड लेंस भी लगा हुआ है, जो कि 12 एमपी का है।
 
मोबाइल का फ्रंट कैमरा 32 एमपी का होगा। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ होगा। 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी होगा। मोबाइल 172 ग्राम का होगा। मोबाइल में फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं होगा। (Photo courtesy: Samsung)