शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. tecno pova neo 5g launched with dimensity 810 soc and a 6000mah battery with very low price
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (17:41 IST)

Tecno Pova Neo 5G : सस्ते दामों में बड़े ब्रांड्‍स को मिलेगी टक्कर, होश उड़ा देंगे फीचर्स

Tecno  Pova Neo 5G : सस्ते दामों में बड़े ब्रांड्‍स को मिलेगी टक्कर, होश उड़ा देंगे फीचर्स - tecno pova neo 5g launched with dimensity 810 soc and a 6000mah battery with very low price
Tecno का नया Pova Neo 5G स्मार्टफोन लांच हो गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी है कि स्मार्टफोन में आपको कम दामों में बड़े ब्रांड्‍स के फीचर्स मिल जाएंगे। आइए नजर डालते हैं इसके स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स पर। स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपए है
 
Tecno के इस नए स्मार्टफोन में डुअल सिम-नैनो का सपोर्ट है। डिस्प्ले साइज 6.8-inch है। फोन में full HD के साथ LTPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रिजॉल्यूशन 1,080X2,460 pixels है. Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन का टच सैंपलिंग रेट (touch sampling rate) 240Hz का है। स्मार्टफोन में Mali-G57 GPU के साथ MediaTek Dimensity 810 SoC का प्रोससर है।

Android 12 पर बेस्ड Hi OS 8.6 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। फोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई। भारत में 26 सितंबर 2022 से Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। अगर आप त्योहारों पर स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है।
 
कैसा है कैमरा : Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।  प्राइमरी कैमरा 50MP AI का है। रियर कैमरा सेटअप के साथ क्वैड फ्लैश भी है। इसकी सहायता से 2K रिजॉल्यूशन का वीडियो कैप्चर किया जा सकता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
 
MediaTek Dimensity 810 SoC का प्रोससर है। स्मार्टफोन में 13-बैंड 5G का सपोर्ट है। 6,000mAh की दमदार बैटरी फोन में लगी हुई है जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Tecno का यह हैंडसेट 2 Sprint Blue और Sapphire Black दो रंगों में मिलेगा।
ये भी पढ़ें
क्या राजस्थान में CM इन वेटिंग ही बने रहेंगे सचिन पायलट,पायलट के सियासी भविष्य को लेकर 5 अहम सवाल?