मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme C67 5G Launched In India: Check Price, Battery, Camera, And More
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (16:42 IST)

Realme C67 5G : 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन

Realme C67 5G : 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन - Realme C67 5G Launched In India: Check Price, Battery, Camera, And More
Realme C67 5G Launched In India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme  ने  भारतीय बाजार में नया 5 जी स्मार्टफोन रियलमी सी 67 (Realme C67 5G)  लॉन्च कर दिया है।

स्मार्टफोन में 50 एमपी का एआई कैमरा है। कंपनी ने इसे एक वर्चुअल कार्यक्रम में लॉन्च करते हुए कहा कि मीडियाटेक माइमेंसिटी 6100 प्लस 5 जी चिपसेट वाले इस 5 जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है जिसेस मात्र 29 मिनट में यह फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।

इसमें दो रियर कैमरा है जिसमें 50 एमपी का एआई कैमरा और दो ण्मपी का पीडीएएफ कैमरा शामिल है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। 120 हर्ट्ज डायनमिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है।

कंपनी ने कहा कि इसको दो मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 4 जी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 13999 रुपए और 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 14999 रुपए है।

स्मार्टफोन की बिक्री वेबसाइट और आनॅलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकॉर्ट डॉटकॉम पर होगी। यह उसी दिन से ऑनलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
भारत में फिर बड़ी साजिश की तैयारी में पाक! लांचपैड पर 300 से ज्यादा आतंकी मौजूद, हाईअलर्ट पर सेना के जवान