शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo F23 5G With Snapdragon 695 5G SoC, 67W SuperVOOC Charging Launched in India: Price, Specifications
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मई 2023 (18:03 IST)

OPPO F23 5G : ओप्पो के सस्ते स्मार्टफोन की इंट्री, 64MP ट्रिपल कैमरे के साथ धांसू बैटरी, मिल रहे हैं कई ऑफर्स

OPPO F23 5G : ओप्पो के सस्ते स्मार्टफोन की इंट्री, 64MP ट्रिपल कैमरे के साथ धांसू बैटरी, मिल रहे हैं कई ऑफर्स - Oppo F23 5G With Snapdragon 695 5G SoC, 67W SuperVOOC Charging Launched in India: Price, Specifications
Oppo F23 5G launched : Oppo ने अपना स्मार्टफोन Oppo F23 बाजार में लॉन्च कर दिया। इसके खास फीचर्स की बात की जाए तो इसमें दमदार बैटरी दी गई। Oppo का यह स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro को टक्कर देगा। Bold Gold और Cool Black में आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 24,999 रुपए रखी है। इस कीमत में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन मिलेगा।

स्मार्टफोन की बिक्री 18 मई से होगी।  Oppo इस स्मार्टफोन के साथ कई ऑफर्स भी दे रहा है। 2,500 रुपए का डिस्काउंट ICICI और HDFC बैंक कार्ड से खरीदी पर मिलेगा। इसमें एक्सचेंज और ईएमआई ऑफर्स भी स्मार्टफोन पर मिलेंगे।

फीचर्स की अगर बात करें तो  dual SIM (nano) Oppo F23 5G में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। 6.72-inch full-HD+ (1,080x2,400 pixels) डिस्प्ले स्मार्टफोन में दिया गया है। octa-core Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC प्रोसेसर स्मार्टफोन में है। 

Oppo F23 5G में triple rear camera सेटअप है, जिसमें 64-megapixel का मेन camera autofocus और  f/1.7 aperture के साथ। 2-megapixel mono सेंसर f/2.4 aperture और 2-megapixel micro sensor और सेल्फी के लिए 32 megapixel कैमरा दिया दिया गया है। 67W SuperVOOC सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी स्मार्टफोन के साथ दी गई है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भारत के अंतिम गांव किबिथू में शुरू हुई 4जी सेवा, सीएम खांडू ने की गांव से लोगों से बात