शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Nothing Phone 3 launched with Snapdragon 8s Gen 4
Last Updated : बुधवार, 2 जुलाई 2025 (17:09 IST)

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3
Nothing ने भारत में अपना अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Nothing Phone 3 लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है, जो टॉप वेरिएंट में 89,999 रुपए तक जाती है। नथिंग फोन (3) को भारत में 12GB रैम और 16GB रैम के साथ दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसकी सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। यह कीमत में iPhone 16 और samsung s25 जैसे फ्लैगशिप फोन्स से मुकाबला करने वाला है। जानिए स्मार्टफोन के 10 दमदार फीचर्स- 
 
1. स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा।
 
2. स्मार्टफोन में डेडिकेटेड AI बटन भी दिया गया है, जो डायरेक्ट AI फीचर्स को लॉन्च करने के काम आता है।
 
3. नथिंग फोन (3) में 1260x2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5k डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन फ्लैक्सिबल एमोलेड पर बनी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits पीक ब्राइटनेस आउटपुट देती है।
4. मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर दी गई है।
 
5. फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है।
 
6. नथिंग ने फोन के फ्रंट कैमरा को भी एडवांस बनाया है। यह 50MP का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से भी 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
 
7. स्मार्टफोन एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड नथिंग OS 3.5 पर काम करता है। कंपनी का कहना कि सितंबर तक इसे एंड्रॉएड 16 की अपडेट मिल जाएगी।
 
8. पावर बैकअप के लिए कंपनी ने नथिंग फोन (3) के इंडियन मॉडल में 5500mAh बैटरी दी गई है जबकि ग्लोबल मार्केट में इसे 5150mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है।
 
9. बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।
 
10. कंपनी का दावा है कि फोन को 54 मिनट में फोन 1 से 100% चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ 15W वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
SpiceJet विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ा, सुरक्षा को लेकर एयरलाइन कंपनी ने दिया यह बयान