शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Motorola Moto G 5G Plus launched
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जुलाई 2020 (20:17 IST)

Motorola ने लांच किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, 2 सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Motorola ने लांच किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, 2 सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स - Motorola Moto G 5G Plus launched
Motorola ने किफायती 5G स्मार्टफोन मोटो G 5G Plus (Moto G 5G Plus) लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत यूरोप में EUR 349 है, जो कि भारतीय रुपए में करीब 29,400 रुपए हैं। फीचर्स की बात करें तो मोटो G 5G Plus में 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है।

फोन स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10 सपोर्ट के साथ आती है। फोन के साइड पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

फोन के फ्रंट में ड्‍यूल सेल्फी कैमरा है, जिसमें एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च किए गए फोन की तरह है। इसके फ्रंट में ड्‍यूल पंच होल कैमरा और इसके बैक का कैमरा सेटअप चौकोर शेप में है, जिसमें 4 सेंसर दिख रहे हैं।

Moto G 5G Plus क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के 6GB रैम+128GB और 4GB+64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन स्टोरेज को MicroSD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।

पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 22W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और NFC फीचर मिलता है। यह स्मार्टफोन यूरोप में लांच किया गया है। भारत में यह कब लांच किया जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।