शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung and Oppo smartphone price cut
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (21:56 IST)

सस्ते हुए Samsung और Oppo के स्मार्टफोन, इतनी घटी कीमत

सस्ते हुए Samsung और Oppo के स्मार्टफोन, इतनी घटी कीमत - Samsung and Oppo smartphone price cut
Samsung और Oppo ने अपने स्मार्टफोन के दाम घटा दिए हैं। Samsung का मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A31 अब 2000 रुपए की छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है। नए ऑफर के तहत Galaxy A31 पर 1,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।  इसकी कीमत 20,999 रुपए हो गई है।

इसके अतिरिक्त अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI करते हैं तो आपको अलग से 1,000 रुपए की भी छूट मिलेगी। इस फोन की वास्तविक कीमत 21,999 रुपए होगी। इसे आप ऑनलाइन या स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
 
फोन में चार रियर कैमरे का सेटअप लगा है, जिसमे 48MP+8MP+5MP+5MP सेसंर मौजूद हैं जबकि इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर दिया है। यह फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5000 mAh की बैटरी है जो 15वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

खबरों के मुताबिक Oppo ने अपने Reno 3 Pro की कीमत में 2 हजार रुपए की कमी कर दी है। अब इस फोन की कीमत 29,990 रुपए हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत कीमत 31,990 रुपए थी। लांचिंग के समय इस फोन की कीमत 29,990 रुपए ही थी, लेकिन GST बढ़ने के बाद इसकी कीमत 31,990 रुपए हो गई थी।

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर दिया गया है। यह 8 GB रैम और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में पावर के लिए 4025 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : दुनियाभर में 1 करोड़ 83 लाख से ज्यादा संक्रमित