Jio ला रही है सस्ता 5G स्मार्टफोन, 3000 से कम हो सकती है कीमत
Reliance Jio के सस्ते 5G फोन को लेकर काफी चर्चाएं हैं। इसको लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक 24 जून को Reliance की Reliance AGM 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कंपनी अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले Google के साथ साझेदारी की है। माना जा रहा है कि यह सस्ता 5G स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड में तहलका मचा देगा।
खबरों के मुताबिक JioPhone 5G का इंतजार इस बैठक के दौरान खत्म हो जाएगा, क्योंकि कंपनी मीटिंग के दौरान अपना पहला और सबसे सस्ता 5G फोन JioPhone 5G लॉन्च करेगा।
इसके अतरिक्त कई अन्य डिवाइस से भी पर्दा उठाया जा सकता है। सस्ते 5G फोन के लिए Jio ने टेक दिग्गज कंपनी Google के साथ एक साझेदारी की है।
इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर सबसे सस्ते 5G फोन पर काम कर रही हैं। Reliance AGM 2021 का आयोजन वर्चुअली होगा।
हालांकि इसे लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को मार्केट में 2,500 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है जबकि मौजूद समय में भारतीय बाजार में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए के लगभग है।
यह Jio का पहला और सबसे सस्ता 5G एंड्राइड फोन होगा। 5G फोन के साथ ही JioBook लैपटॉप भी लांच किया जा सकता है।