itel का सस्ता स्मार्टफोन हुआ लांच, मिलेंगे Jio के ऑफर के फायदे
itel ने अपना नया और एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A23 Pro लॉन्च कर दिया है। फोन को Jio के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप में लॉन्च किया है और इसमें यूजर्स को Jio की ओर से कई आकर्षक ऑफर्स के फायदे भी मिलेंगे।
इस फोन में यूजर्स को प्राइमरी सिम के तौर पर Jio का ही इस्तेमाल करना होगा। इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में यूजर्स को स्मार्ट फेस अनलॉक फीचर और ड्यूल 4G सपोर्ट जैसे खास फीचर्स मिलेंगे। सबसे खास बात है कि इस फोन में आपको स्मार्ट फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा जो कि केवल 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है।
itel A23 Pro कीमत 4,999 रुपए है लेकिन यूजर्स इसे स्पेशल डिस्काउंट के साथ केवल 3,899 रुपए में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर के तहत 1,100 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि दूसरे स्लॉट में अन्य सिम का उपयोग किया जा सकता है। फोन की खरीददारी पर यूजर्स को Jio के 249 रुपए और उससे अधिक कीमत वाले रिचार्ज पर 3,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो itel A23 Pro में 5.0 इंच की डिस्प्ले दी गई है. जो कि कम कीमत वाले फोन में मूवी और वीडियो देखने के लिए बेहतर है। यह फोन एंड्राइड गो एडिशन पर आधारित है और इसे 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2MP रियर कैमरा के साथ VGA सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2400mAh की बैटरी दी गई है।