शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio adds 4.2 mn subscribers, Airtel adds 3.7 mn users in February: TRAI data
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 मई 2021 (18:23 IST)

JIO ने फरवरी में जोड़े 42 लाख नए ग्राहक

JIO ने फरवरी में जोड़े 42 लाख नए ग्राहक - Jio adds 4.2 mn subscribers, Airtel adds 3.7 mn users in February: TRAI data
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलांयस जियो के ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर 41.49 करोड़ हो गई। कंपनी ने माह के दौरान 42 लाख नए ग्राहक जोड़े। दूरसंचार नियामक ट्राई ने यह जानकारी दी।
 
माह के दौरान रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों निजी दूरसंचार कंपनियों ने नए ग्राहक जोड़े। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार भारती एयरटेल ने फरवरी महीने में 37 लाख ग्राहक जोड़े और उसके ग्राहकों की संख्या 34.83 करोड़ पर पहुंच गई।
 
वहीं वोडाफोन आइडिया ने कई महीनों बाद आलोच्य माह में 6.5 लाख नए ग्राहक जोड़े। इसके साथ कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 28.26 करोड़ पर पहुंच गई।
 
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 89.57 प्रतिशत रही जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनल की हिस्सेदारी 10.43 प्रतिशत रही।
 
बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों के फरवरी में ग्राहकों की संख्या कम हुई। इनके ग्राहकों की संख्या (वायरलेस) 82 लाख रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेबदुनिया-डायचेवेले कॉन्टेस्ट के बंपर इनाम विजेता की घोषणा