सिर्फ 1 हजार में मिल रहा है 22 हजार का स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज की सेल शुरू हो चुकी है। यह सेल 16 मई तक चलेगी। अगर आप आप स्मार्ट फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार अवसर हैं। फ्लिपकार्ट की इस सेल में मोबाइल पर धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं। कई स्मार्ट फोन पर फ्लिपकार्ट बंपर डिस्काउंट दे रही है।
इन ऑफर्स में सबसे खास ऑफर ओप्पो के एफ 7 (Oppo F7) स्मार्टफोन पर मिल रहा है। हालांकि इस ऑफर के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। कंपनी ओप्पो एफ 7 स्मार्टफोन को केवल 1000 रुपए में उपलब्ध करा रही है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपए है।
रेडमी नोट 5 का 4 जीबी वेरिएंट सिर्फ 10,799 रुपए में मिल रहा है। ऑनर 9 लाइट (Honor 9 lite) का 4जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट सिर्फ 12,999 रुपए में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल पर इस सेल में जबर्दस्त ऑफर मिल रहा है। 61 हजार रुपए का यह स्मार्टफोन सिर्फ 32,999 रुपए में मिल रहा है। इसके साथ एचडीएफसी यूजर्स को 8 हजार रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी इस इवेंट में ऑनर 10 स्मार्टफोन लांच करेगी।