गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sachin Bansal, Walmart-Flipkart deal, Flipkart
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मई 2018 (13:04 IST)

सचिन बंसल ने इस तरह ली फ्लिपकार्ट से विदाई...

सचिन बंसल ने इस तरह ली फ्लिपकार्ट से विदाई... - Sachin Bansal, Walmart-Flipkart deal,  Flipkart
नई दिल्ली। वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के बाद कंपनी से अलग हुए सह-संस्थापक सचिन बंसल ने भावुक फेसबुक पोस्ट के जरिए फ्लिपकार्ट से विदाई ली। साथ ही उन्होंने बताया कि अब वे अपना समय लंबित पड़ी व्यक्तिगत परियोजनाओं को पूरा करने में लगाएंगे।


बंसल ने कहा, दुख की बात है कि मेरा काम यहां पूरा हो गया और दस वर्ष बाद अब फ्लिपकार्ट की कमान किसी और को सौंपने तथा यहां से जाने का वक्त आ गया है। बंसल ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, मैं कुछ लंबी छुट्टी पर जा रहा हूं और कुछ व्यक्तिगत परियोजनाओं को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करूंगा, जिसके लिए मैं समय नहीं निकाल पाया। वह गेमिंग क्षेत्र पर ध्यान देंगे (देखेंगे बच्चे इन दोनों में क्या खेलना पसंद कर रहे हैं) तथा अपने कोडिंग कौशल को और अधिक निखारेंगे।

उन्होंने कहा कि दस वर्ष बाद फ्लिपकार्ट से जाने तथा कमान किसी और को देने का वक्त आ गया है। वह फ्लिपकार्ट की टीम का बाहर से उत्साह बढ़ाएंगे और इस वृद्धि को बढ़ाए रखने पर ध्यान देने को कहेंगे। अमेरिका की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट ने लगभग 16 अरब डॉलर से फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।

यह अब तक उसका सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा है। इसे सौदे के साथ फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल कंपनी से बाहर हो जाएंगे। हालांकि बिन्नी बंसल कंपनी में बने रहेंगे। बिन्नी और सचिन ने 2007 में फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा, नरेन्द्र मोदी को मारना चाहता था इस्लामिक स्टेट से जुड़ा संदिग्ध