• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

सैमसंग का नया मल्टीमीडिया फोन

सैमसंग का नया मल्टीमीडिया फोन -
PRPR
सैमसंग ने अपना नया मल्टीमीडिया मोबाइल फोन लांच कर दिया है। इस मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इस फोन का नाम आईनोव8 रखा गया है।

सैमसंग मोबाइल के लिए भारतीय प्रमुख, सुनील दत्त के अनुसार ‘यह फोन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो मल्टीमीडिया के शौकीन हैं।इस फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ही पहले से स्टोर किए हुए 3डी गेम भी उपलब्ध हैं। सैमसंग आईनोव में डाटा कनेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध है। इस फोन के माध्यम से उपभोक्ता असली मायने में मोबाइल से मनोरंजन का आनंद उठा पाएँगे।‘

सैमसंग के इस 8 मेगापिक्सल के फोन में और भी बहुत सी विशेषताएँ शामिल हैं।

इस फोन में नई इमेजिंग एप्लिकेशन का प्रयोग किया गया है। उपयोगकर्ता फोन से लिए गए फोटो, वीडियो और म्यूजिक को मूवी मेकर सॉफ्टवेयर की सहायता से एडिट भी कर सकते हैं।

सैमसंग का यह हैंडसेट एक डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए इस फोन में 2.8 इंच की कलर एलसीडी दी गई है। आईनोव8 में 32 जीबी की मेमोरी दी गई है, जो स्टोरेज के लिए काफी है

यह फोन बहुत से वीडियो फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है जैसे- डिवएक्स, डब्ल्यूएमवी, रियल प्लेयर और एमपीईजी4। इसके साथ ही इसमें सैमसंग का ऑडियो इंजन डीएनएसई 2.0 भी लगाया गया है।

सैमसंग के इस फोन में दो गेम के साथ आमिर खान की दो फिल्में भी प्री-लोडेड हैं। ऑप्टिकल माउस और 4-वे ‘नेविगेशन क’ होने की वजह से काम करना और भी सुविधाजनक हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में इंटरनेट, वाई-फाई और जीपीआरएस/ऐज की सुविधा प्रदान की गई है।

जीपीएस तकनीक वाले इस सैमसंग फोन की कीमत है 45,999 रुपए।