• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

मोबाइल की पिक्चर क्वालिटी का राज...

मोबाइल की पिक्चर क्वालिटी का राज... -
WDWD
तेजी से अपडेट होती मोबाइल टेक्नोलॉजी के चलते अब जल्दी-जल्दी बेहतर सुविधाओं व नई तकनीकी से लैस मोबाइल बाजार में आ रहे हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा डिमांड होती है कैमरा मोबाइल फोन की। अब हाथ में लेटेस्ट कैमरा मोबाइल फोन होना स्टेटस सिंबल बन चुका है।

हालाँकि यह भी उतना ही सच है कि कैमरा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले अधिकांश लोग इसकी तकनीकी शब्दावली जैसे मेगा पिक्सेल व हाई रिजोल्यूशन आदि से अनभिज्ञ हैं।

पिक्सेल से पिक्चर क्वालिटी बेहतर होती है। कुछ मोबाइल कैमरा से ली गई पिक्चर या फिल्म की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है, जबकि कुछ की सामान्य से भी कम होती है। यह निर्भर करता है पिक्सेल की संख्या पर। जितनी अधिक पिक्सेल की संख्या होगी, पिक्चर की गुणवत्ता उतनी ही बेहतर होगी।

पिक्सेल यानी पिक्चर एलिमेंट्स को इस तरह समझा जा सकता है। मान लीजिए किसी पिक्चर के 1 बाय 1 से.मी. क्षेत्र में जितने पिक्चर एलिमेंट्स होंगे, उसी से उसकी स्पष्टता व गुणवत्ता निर्धारित होगी।

कुछ कैमरा मोबाइल में मेगा पिक्सेल कैमरे होते हैं तो यह प्रश्न उठना भी लाजिमी है कि मेगा पिक्सेल यानी क्या। जब पिक्सेल की संख्या अधिक होती है तो उसे 106 यानी मेगा से काउंट किया जाता है इसीलिए इसे मेगा पिक्सेल कहा जाता है।

आधुनिक डिजिटल कैमरों जिनसे सीडी, डीवीडी में लाइव रिकार्डिंग हो सकती है, में भी यही तकनीकी इस्तेमाल होती है। मोबाइल कैमरों में पिक्सेल क्षमता भी अलग-अलग होती है। फिलहाल बाजार में अलग-अलग मेगापिक्सल के कैमरा फोन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।