रॉकर ईएम30 के बाद अब भारत में मोटोरोला का नया मोटोमिंग फोन लांच हो गया है। मोटोरोला का यह नया फोन, जीपीएस तकनीक से लैस है।
यह मोटोरोला का एक और नया टच स्क्रीन फोन है। इस फोन का मॉडल A1600 है। इस फोन में उपयोगकर्ताओं को लाइफटाइम नेविगेबल मैप की सुविधा दी गई है।
इसके साथ ही भारत के 30 प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले राजमार्गों के लिए वॉइस नेविगेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। भारत के कुछ अन्य 130 शहरों में उपभोक्ता शहर के प्रमुख स्थानों को देख सकेंगे।
मोटोरोला की इस नई मिंग सीरीज में नया ट्रांसपरेंट फ्लिप कवर दिया गया है। इस फोन में ऑटोमेटिक लोकेशन रिमाइंडर की सुविधा भी उपलब्ध है। यह सुविधा मोटोनेव नामक एप्लिकेशन द्वारा दी जाएगी।
मोटोनेव के द्वारा तीन तरह से नेविगेशन की सुविधा दी जाएगी जिसमें सबसे छोटा रास्ता, पैदल चलकर पहुँचाने के लिए रास्ता और रास्ते में आने वाली जगहों के बारे में सूचना भी दी जाएगी।
इस एप्लिकेशन के द्वारा आप अपनी पसंदीदा जगहों को भी स्टोर कर सकते हैं। साथ ही आप अपने दोस्तों को एसएमएस के द्वारा स्थान की जानकारी भी दे सकते हैं। इस फोन में 1 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड उपलब्ध है और साथ ही इसकी मेमोरी को 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
PR
PR
इस फोन के साथ एक कार चार्जर भी उपलब्ध है जिससे लंबी यात्रा के दौरान आप जीपीएस की सहायता बिना रुकावट के ले पाएँ। इस फोन में एक 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमें जिओ टैगिंग का फीचर उपलब्ध है। मोटोरोला का यह नया फोन 14,599 रूपए में किसी भी मोटोस्टोर से लिया जा सकता है।