• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

पाम प्री स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

पाम प्री स्‍मार्टफोन लॉन्‍च -
छ: महीने की लंबी प्रतीक्षा के बाद पाम सेल पसंद करने वालो को आखि‍र उनका तोहफा मि‍ल ही गया। पाम कंपनी ने पाम प्री के रूप में नया स्‍मार्टफोन लॉन्च कि‍या है।

फोन का पहली बार प्रदर्शन जनवरी में कि‍या गया था लेकि‍न तब इसके लॉन्‍च की घोषणा नहीं हुई थी। हाल ही में इसे औपचारि‍क रूप से लॉन्‍च कि‍या गया। यह यू एस में पाम के औपचारि‍क नेटवर्क कैरि‍यर, स्‍प्रिंट द्वारा यूजर्स के लि‍ए उपलब्‍ध कराया जाएगा। इसे फि‍लहाल एप्‍पल के नए आईफोन का प्रति‍द्वंदी माना जा सकता है। हालाँकि‍ लॉन्‍च के पहले दि‍न पाम के सभी सीमि‍त हैंडसेट्स बि‍क गए थे।

प्री एक स्‍लाइडर स्‍मार्टफोन है जि‍स पर पाम वेब ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम चलता है। मल्‍टीटच स्‍क्रीन वाले इस फोन में लेयर्ड कैलेंडर और लिंक्‍ड कॉन्‍टेक्‍ट्स हैं जि‍ससे यूजर वि‍भि‍न्‍न कैलेंडर्स के साथ लिंक कर सकते हैं और उन्‍हें लेयर्स के रूप में एक स्‍थान पर देख सकते हैं। इससे आप एप्‍लि‍केशंस को बंद कि‍ए बि‍ना उन्‍हें बदल सकते हैं।

पाम प्री के अन्‍य फीचर्स है:

* पाम वेब ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम
* मल्‍टीटच स्‍क्रीन
* लेयर्ड कैलेंडर और लिंक्‍ड कॉन्‍टेक्‍ट्स
* फ्लैश कैमरा
* बि‍ल्‍टइन म्‍यूजि‍क प्‍लेयर
* जीपीएस एक्‍सेस
* ईमेल और वाय फाय कनेक्‍शन
* कंबाइंड मैसेजिंग
* टेक्‍स्‍ट मैसेज और कैलेंडर अपॉइंटमेंट्स नोटि‍फि‍केशन
* पाम मीडि‍या सिंक्रनाइजेशन
* डाउनलोड फीचर

यूएस में इसकी कीमत 199 डॉलर (लगभग 9431 रु.) है। अभी इसके भारतीय बाजार में आने की खबर नहीं है।