नोकिया और बीएसएनएल साथ-साथ
बंडल्ड 3जी सेवाओं के लिए होगा टायअप
भारत की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल और फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया अब अपने ग्राहकों को 3जी सेवाएँ देने के लिए एक साथ हो गई है। इस उद्देश्य के लिए दोनो कंपनियाँ मिलकर कई बंडल्ड हैंडससेट्स लाएँगी। इस योजना के साथ ही बीएसएनएल के ग्राहक जिन्होंने 3जी सेवा ली है वे अपने नोकिया 3120 क्लासिक, नोकिया 5320, नोकिया एन79, नोकिया एन81, नोकिया ई71 और नोकिया 5800 एक्सप्रेस म्यूजिक मॉडल्स पर 3जी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। इकॉनॉमिक टाइम्स के अनुसार जिन लोगों के पास ये मोबाइल हैं वे किसी भी प्लान पर टॉक टाइम के साथ डेटा पैकेज भी ले सकेंगे।