• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

नोकिया मोबाइल अब बजट में

नोकिया मोबाइल अब बजट में -
PRPR
नोकिया ने अपने उपभोक्ताओं की जेब और बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने 7 नए हैंडसेट बाजार में उतारने की घोषणा की है।

इन सभी हैंडसेट की कीमतें लगभग 1500 रुपए से लेकर 5,500 रुपए हैं। ये सारे मॉडल इस साल बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है।

नोकिया के इन 7 मॉडल में शामिल हैं-7100 सुपरनोवा, 5130 एक्सप्रेसम्यूजिक, 2320 क्लासिक, 2330 क्लासिक,2323 क्लासिक और 1202 एवं 1661।

नोकिया 5130 एक्सप्रेसम्यूजिक, नोकिया का सबसे शानदार फोन है। यह फोन स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपके बजट में भी आसानी से फिट हो सकता है। इस फोन में डिजिटल प्लेयर के लिए डेडिकेटेड की दी गई है। इसमें एफएम रेडियो भी है जिसके साथ 3.5 एमएम का हेडफोन कनेक्टर भी दिया गया है।

नोकिया 5130 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और यह फोन इमेज शेयरिंग भी सपोर्ट करता है। इस फोन के साल 2009 के पहले क्वार्टर में बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस फोन की कीमत 5,500 रुपए रखी गई है।

नोकिया की बजट रेंज में उपलब्ध दूसरे फोन, नोकिया 2320 क्लासिक, 2323 क्लासिक और 2330 क्लासिक में अब ओवीआई के माध्यम से मेल की सेवा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही नोकिया 2323 क्लासिक में एफएम रेडियो की सुविधा और 2330 क्लासिक में इंटीग्रेटेड कैमरा उपलब्ध है। नोकिया 2320 क्लासिक और 2323 क्लासिक साल 2009 के दूसरे क्वार्टर में बाजार में उपलब्ध हो पाएँगे। इनकी कीमत लगभग 2,500 रुपए है। वहीं नोकिया 2330 भी इसी समय तक उपलब्ध हो पाएगा जिसकी कीमत 3,100 रुपए है

नोकिया 1202 को विशेषकर गाँव में रहने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है जिसमें निम्न फीचर्स जैसे फ्लैश लाइट, अच्छी बैटरी लाइफ, तेज़ आवाज़ वाली रिंगटोन्स और पाँच उपयोगकर्ताओं के लिए फोन बुक शामिल किए गए हैं। इस फोन की कीमत 1,500 रुपए है और यह फोन साल कर चौथे क्वार्टर में बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है।

नोकिया को 1661 सबसे कम कीमत वाला कलर फोन है जिसमें एफएम रेडियो के साथ नोकिया 1202 के सारे फीचर्स उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 1,800 रुपए है।