• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

नोकिया का नया एन79

नोकिया का नया एन79 -
PRPR
नोकिया ने अपने सबसे एंडवांस्ड कम्प्यूटर मोबाइल फोन को लांच करने की घोषणा कर दी है। नित नई तकनीक को पसंद करने वाले अपने उपभोक्ताओं के लिए नोकिया ने अपने इस 3.5 इंच की टच स्क्रीन वाले फोन को बाजार में उतारने का मन बना लिया है।

अब इस फोन के माध्यम से आपका कम्प्यूटर होगा आपकी जेब में होगा। नोकिया के इस फोन में ए-जीपीएस सेंसर लगाया गया है जो 'सोशल लोकेशन' जैसे फीचर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास जैसी सुविधा को आप तक पहुँचाता है। इस फोन से आप आसानी से सोशल नेटवर्क को हमेशा अपडेट रख पाएँगे। जिस जगह आप मौजूद हैं उसकी जानकारी अपडेट करने के साथ-साथ उस स्थान की तस्वीरें और वीडियो भी लोगों तक तुरंत पहुँचा पाएँगे।

इस फोन में क्वेर्टी की-बोर्ड के साथ वर्चुअल की-बोर्ड की सुविधा भी दी गई है।

एन-79 में 48 जीबी तक की स्टोरेज सुविधा उपलब्ध है जिसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ 16 जीबी की अतिरिक्त मेमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। नोकिया के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें कार्ल जेइस ऑप्टिक्स का प्रयोग किया गया है।

नोकिया के इस फोन की साल 2009 के शुरुआत में बाजार में आने की उम्मीद है।