मंगलवार, 26 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

आया दुनिया का सबसे तेज स्मार्ट फोन

ह्वावे
चीन की कंपनी ह्वावे ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नया स्मार्ट फोन एक्सेंड पी 2 पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल दुनिया का सबसे तेज स्मार्ट फोन है।

PR

ह्वावे के इस एक्सेंड पी 2 में 4.7 इंच का स्क्रीन है और 13 मेगा पिक्सल का कैमरा है। ह्वावे के मुताबिक एक्सेंड 2 में एलटीई 4 चिप की मदद से 4 जी के तहत 150 मेगाबाइट प्रति सेकंड की दर से डाउनलोडिंग की जा सकती है। इस फोन में स्मार्ट टच फीचर है जिससे आप दस्तानों के साथ भी इस फोन के टच स्क्रीन को प्रयोग कर सकते हैं।


फोन की कमियां : फोन का स्क्रीन रेज़ोलूशन एलजी, नोकिया और एचटीसी फोन के मुकाबले कम है और ये फोन फुल एचडी वीडियो नहीं दिखा सकता। (फोटसौजन्य : ह्वावे मोबाइफेसबुपेज)