आया दुनिया का सबसे तेज स्मार्ट फोन
चीन की कंपनी ह्वावे ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नया स्मार्ट फोन एक्सेंड पी 2 पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल दुनिया का सबसे तेज स्मार्ट फोन है। ह्वावे के इस एक्सेंड पी 2 में 4.7 इंच का स्क्रीन है और 13 मेगा पिक्सल का कैमरा है। ह्वावे के मुताबिक एक्सेंड 2 में एलटीई 4 चिप की मदद से 4 जी के तहत 150 मेगाबाइट प्रति सेकंड की दर से डाउनलोडिंग की जा सकती है। इस फोन में स्मार्ट टच फीचर है जिससे आप दस्तानों के साथ भी इस फोन के टच स्क्रीन को प्रयोग कर सकते हैं। फोन की कमियां : फोन का स्क्रीन रेज़ोलूशन एलजी, नोकिया और एचटीसी फोन के मुकाबले कम है और ये फोन फुल एचडी वीडियो नहीं दिखा सकता। (फोटो सौजन्य : ह्वावे मोबाइल फेसबुक पेज)