• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

आईफोन-एंड्रॉइड पर जीमेल का म्‍यूट फीचर

जीमेल मोबाइल इनबॉक्‍स से फोलोअप ईमेल्‍स नि‍कालेगा

आईफोन-एंड्रॉइड पर जीमेल का म्‍यूट फीचर -
गूगल ने जीमेल के वेब इंटरफेस को आईफोन और एंड्रॉइड प्‍लेटफॉर्म के लि‍ए और लाइवली और दि‍लचस्‍प बनाया है। गूगल की मोबाइल टीम ने इंटरफेस में एक नया म्‍यूट फीचर जोड़ा है जि‍ससे मेल पढ़ना और आसान हो जाएगा और मेलबॉक्‍स में आपके मेल्‍स व्‍यवस्‍थि‍त होंगे।

नया म्‍यूट वि‍कल्‍प फ्लोटी बार पर मोर (More) मेनू में होता है। जीमेल का नया इंटरफेस आईफोन/आईपोड टच डि‍वाइस जि‍समें ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम 2.2.1 फि‍ल्‍मफेयर संस्‍करण हो और एंड्रॉइड डि‍वाइसेस पर उपलब्‍ध है। गूगल मोबाइल के सहायक उत्‍पाद वि‍पणन प्रबंधक डेंग कई चेन ने नए म्‍यूट फीचर के बारे में गूगल के आधि‍कारि‍क ब्‍लॉग पर यह जानकारी दी।

जीमेल मोबाइल का 'म्‍यूट' वि‍कल्‍प सभी वार्तालापों, को म्‍यूट कर देगा, और संबंधि‍त बातचीत के फॉलोअप ईमेल्‍स को आपके इनबॉक्‍स से हटा देगा। मुख्य रूप से म्‍यूट कि‍ए गए ईमेल से संबंधि‍त ईमेल और वार्तालाप इनबॉक्‍स से नि‍काल दि‍ए जाएँगे. म्‍यूट फीचर आपके 'मोर ऑप्‍शंस' ड्रॉप डाउन मेनू के अंदर भी हो सकता है।

इस फीचर की सहायता से यूजर्स अपने मोबाइल डि‍वाइस का स्‍पेस बचा सकेंगे।