आईफोन के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। एशिया-पैसेफिक की चार मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियाँ- सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशन्स, भारती एयरटेल लिमिटेड, ग्लोब टेलीकॉम और ऑप्टस ने इस सोमवार को एप्पल इंक के साथ अनुबंध किया है। इसके अंतर्गत ये कंपनियाँ इस साल एप्पल के साथ मिलकर अपने आईफोन बाजार में उतारेंगी।
सिंगटेल सिंगापुर में, भारती एयरटेल लिमिटेड भारत में, ग्लोब टेलीकॉम फिलिपीन्स में और ऑप्टस ऑस्ट्रेलिया में ये आईफोन्स लांच करने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में भारती एयरटेल के भारत में करीब 64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
सिंगटेल सिंगापुर में, भारती एयरटेल लिमिटेड भारत में, ग्लोब टेलीकॉम फिलिपीन्स में और ऑप्टस ऑस्ट्रेलिया में ये आईफोन्स लांच करने की तैयारी में हैं...
इस घोषणा के पीछे एप्पल का इरादा 2007 में अमेरिका में लांच हुए अपने काम्बीनेशन फोन, म्यूजिक फोन और वेब ब्राउजर का एशियाई देशों में प्रचार-प्रसार करना है।