मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Maharashtra Sanjay Raut Shiv Sena Sharad Pawar NCP
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2019 (09:45 IST)

Maharashtra : संजय राउत का बयान, दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में बन जाएगी नई सरकार

Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी संकट सुलझ नहीं रहा है। इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) के प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा कि दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर कोई विघ्न नहीं है। कल दोपहर तक सब पता चल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) से मुलाकात पर राउत ने कहा पीएम से मुलाकात का मतलब खिचड़ी पकाना नहीं है।
 
राउत ने कहा कि हम बहुमत का आंकड़ा लेकर जाएंगे। बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाई, अब जिम्मेदारी दूसरे दलों पर है। इस बीच एनसीपी ने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों की परेशानी को लेकर शरद पवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे ने भी 22 नवंबर को शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें
MP : रेलवे की बड़ी लापरवाही, गायब की ट्रेन की बोगी, यात्रियों ने किया हंगामा