शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Maharashtra Shiv Sena NCP Sharad Pawar Sanjay Raut
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (10:24 IST)

Maharashtra : शरद पवार के बयान का संजय राउत ने किया समर्थन

Maharashtra : शरद पवार के बयान का संजय राउत ने किया समर्थन - Maharashtra Shiv Sena  NCP  Sharad Pawar  Sanjay Raut
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने का तिलिस्म टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे पाए हैं। शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार बनेगी और उसका नेतृत्व शिवसेना करेगी। राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि बीजेपी और शिवसेना से पूछें कि महाराष्ट्र में कब सरकार बनेगी। राउत ने कहा कि शरद पवार ने इसमें गलत क्या कहा है।
 
राउत ने कहा कि हमें किसी मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं है। 170 के बहुमत के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनेगी। प्लोर ऑफ द हाउस पर 170 का बहुमत होगा।
 
सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन बाहर आकर उन्होंने बहुत ही चौंकाने वाला बयान दिया था।
शरद पवार ने कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कोई चर्चा नहीं हई। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस और एनसीपी नेताओं से राय लेंगे। सभी वर्तमान राजनीतिक हालात का जायजा लेने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें
मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा गांधी के नाम करने पर सियासी बवाल, मंत्री ने दी विधायक को धमकी