गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने थामा शिवसेना का हाथ
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (08:41 IST)

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने थामा शिवसेना का हाथ

Salman Khan
मुंबई। बॉलीवुड सलमान के साथ ही सुर्खियों में रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा राजनीति की दुनिया में उतर गए। गुरमीत सिंह ऊर्फ शेरा ने शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली।
 
शिवसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर शेरा के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। शेरा शुक्रवार को मातोश्री पहुंचे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
 
शिवसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। ट्विटर पर मराठी में में लिखा- अभिनेता सलमान खान के निष्ठावान और विश्वासी गुरमीत सिंह उर्फ शेरा ने आज मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक : परीक्षा में नकल रोकने का अनोखा तरीका, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल