...तो पाकिस्तान पर गिर जाएगा 'ऑटोमैटिक' परमाणु बम
मुंबई। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने रविवार को महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर को आप कमल पर बटन दबाइए, इससे पाकिस्तान पर अपने आप परमाणु बम गिर जाएगा।
ठाणे में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मेहता के समर्थन में चुनावी सभा में मौर्य ने कहा यदि महाराष्ट्र के लोग कमल के चिह्न का बटन दबाते हैं तो इसका अर्थ यही है कि ऑटोमैटिक तरीके से पाकिस्तान पर परमाणु बम गिरा दिया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि देवी लक्ष्मी कमल पर ही विराजमान होती हैं, वे हाथ, घड़ी या साइकिल पर नहीं बैठतीं।
उन्होंने कहा कि कमल विकास का प्रतीक है और 'कमल' के कारण ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होंगे।
इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस और राकांपा ने चुनावी गठजोड़ किया है। पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़े थे।