Weather update : मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 142 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने शनिवार को दी।
उन्होंने कहा कि शनिवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है और रविवार सुबह तक भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों तथा सीधी, सिंगरौली, रीवा, मंडला एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है।
मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर, भिंड एवं जबलपुर जिलों को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों में एक जून से 20 जून के बीच औसत से अधिक बारिश हुई है। 1 जून से अब तक मध्यप्रदेश में 131.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 जून से 20 जून तक सामान्यत: 54.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है, लेकिन इस बार 142 प्रतिशत अधिक बारिश हुई।
मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर में इस अवधि में सामान्यत: 30.2 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन 1 जून से अब तक केवल 16.9 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से भिण्ड एवं जबलपुर जिलों में भी इस अवधि में होने वाली बारिश से कम वर्षा दर्ज की गई है। (भाषा)