Weather update : मौसम विभाग का अनुमान, अगले हफ्ते से धीमा पड़ सकता है मानसून
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि मानसून पश्चिमी और मध्यभारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है लेकिन इस सप्ताह इसकी प्रगति कुछ धीमी रहने की संभावना है।
विभाग ने एक बयान में कहा कि उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इसके बाद एक सप्ताह के लिए मानसून की प्रगति धीमी रहेगी। (भाषा)