गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Uma Bharti will not go home till a new liquor policy is made in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (18:09 IST)

नई शराब नीति की मांग को लेकर उमा भारती ने घर छोड़ने का किया एलान, 7 नवंबर से शुरु होगा सड़क पर आंदोलन

शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए उमा भारती ने देव दीपावली से अमरकंटक से नए अभियान की शुरुआत का किया एलान

नई शराब नीति की मांग को लेकर उमा भारती ने घर छोड़ने का किया एलान, 7 नवंबर से शुरु होगा सड़क पर आंदोलन - Uma Bharti will not go home till a new liquor policy is made in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब शराब के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ा कदम उठाने का एलान किया है। उमा भारती ने कहा कि 7 नवंबर से वह शराब के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के शुरु करेगी और नई शराब नीति की मांग लेकर उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया है। राजधानी भोपाल में मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने कहा कि जब तक मध्यप्रदेश में नई शराब नीति नहीं बन जाती और सरकार शराब को लेकर उनके लक्ष्यों की पूर्ति नहीं कर देती, तब तक वह अपने घर में नहीं रहेगी। उमा भारती ने कहा कि 7 नंवबर देव दीपावली से वह अमरकंटक से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 
 
उमा भारती ने कहा कि 7 नवंबर से वह मध्यप्रदेश में तब तक किसी भवन के अंदर नहीं रहेगी जब तक नई शराब नीति नहीं आ जाती है। उमा भारती ने कहा कि शराब के कारण लोग बर्बाद हुए है और महिलाओं को काफी दुख का सामना करना पड़ा है। उमा भारती ने कहा कि वह तक घर में नहीं रहेगी जब तक समाज में लोग शराब के आतंक से सुरक्षित नहीं हो जाते है। उमा भारती ने कहा कि वह टेंट या घास-पूस की झोपड़ी में रहेगी। इसके साथ वह अभियान के तहत तब तक सड़क पर घूमती रहेगी जब तक परामर्श करेगी राज्य सरकार नई शराब नीति नहीं लागू कर देती। उमा भारती ने कहा कि अभियान के दौरान वह शराब दुकानों के वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजेगी। 

उमा भारती ने कहा कि वह 31 मार्च तक अभियान चलाएगी जब तक नई शराब नीति का नया ड्राफ्ट नहीं बन जाता है। उमा भारती ने कहा कि जब तक सड़क पर उतरकर हठ नहीं पकड़ेगी, तब तक शराबबंदी को लेकर संभावना नहीं बनेगी। उमा भारती ने इशारों ही इशारों में दिसंबर में भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़ा सम्मेलन करने बात भी कही।

इसके साथ उमा भारती ने कहा उनके अभियान को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए और न ही अभियान को किसी चुनावी तैयारी से नहीं जोड़ा जाए। उमा भारती ने कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेगी लेकिन वह मध्यप्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेगी। उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद मध्यप्रदेश से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। उमा भारती ने साफ किया है कि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन 2024 का चुनाव लड़ेगी।  
 
ये भी पढ़ें
अगस्त नाम का डॉगी सितंबर में लापता, लंदन से आई मा‍लकिन, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम