बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. धार्मिक आलेख
  4. Shri Dada Darbar Indore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (19:13 IST)

धूनीवाले दादाजी के दरबार में भव्य हवन और प्रसादी वितरण

धूनीवाले दादाजी के दरबार में भव्य हवन और प्रसादी वितरण - Shri Dada Darbar Indore
इंदौर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीश्री १००८ श्रीदादा दरबार, इंदौर में नवरात्री उत्सव मनाया गया। आरंभ 26 सितंबर, 2022, दिन सोमवार को घटस्थापना से मैया के पूजन से हुआ। लगातार 70 वर्षो से प्रतिवर्षानुसार नवरात्री उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। श्रीदादा दरबार इंदौर में भव्य हवन, पूजन, भजन एवं सत्संग निरंतर जारी है।
 
इस पुनीत अवसर पर अनेक देश के अनेक स्थानों से अनेक साधु-संत भी पधारे। श्री गुरुमहाराज श्री श्री १००८ श्री छोटेसरकार जी (श्री रामेश्वर दयाल जी ) भी इस धार्मिक यज्ञ में पूरे समय विराजमान रहें एवं भक्तों को दर्शन दिए।
प्रत्येक दिन की शुरुआत नित्य भागवत कथा वाचन प्रातः काल 06:00 बजे से प्रतिदिन कथा के उपरांत प्रातः काल नित्य हवन प्रातः 07:00 बजे एवं रात्रि 09:00 बजे पूरे नौ दिन, परमपूज्य श्री गुरुमहाराज श्री छोटे सरकार जी (श्री रामेश्वर दयाल जी) एवं देश के कोने-कोने से आये अनेक विप्रगणों ने किया।
 
धूनी मैया में दिव्य हवन वैदिक विधि विधान एवं वैदिक मंत्रों से समस्त विश्व के कल्याण के लिए किया गया। तत्पश्चात प्रतिदिन दोनों समय पंगत(भंडारा) एवं सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
 
हवन के अलावा प्रतिदिन प्रातः रुद्राष्टाध्यायी का पाठ, संहिता के अध्याय, दुर्गासप्तशती, श्री विष्णुसहस्त्रनाम एवं संध्या सामूहिक भजन, श्री शिवमहिम्न, शिवतांडव के बाद श्री दादाजी महाराज की आरती एवं नर्मदाष्टक, रूद्राष्टक के बाद पंगत (सामूहिक भंडारा) हुआ। 
दिनांक 03/10/2022 को महाअष्टमी और दिनांक- 04/10/2022 को महानवमी पर बड़ा हवन हुआ जिसमें देश-विदेश से आये भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किए और अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा एवं पुण्य के कोष को बढ़ाया और शक्ति की आराधना की। उत्सव में परमपूज्य श्री गुरुमहाराज श्री छोटे सरकार जी (श्री रामेश्वर दयाल जी) ने भक्तों को आशीर्वचन द्वारा मार्गदर्शित किया, गुरुआज्ञा का महत्व बताया एवं धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।