• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. TV serial, Madhya Pradesh, Gwalior, blind murder,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (17:13 IST)

टीवी सीरियल देख रची साजिश, दादी सास का कत्ल किया

टीवी सीरियल देख रची साजिश, दादी सास का कत्ल किया - TV serial, Madhya Pradesh, Gwalior, blind murder,
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए एक बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में उसके पोते की बहू को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस पूरे मामले में प्रेम संबंधों की बात भी सामने आ रही है। 
बताया जा रहा है आरोपी बहू ने अपनी दादी सास की रोज-रोज की रोक-टोक से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय बिरला नगर निवासी वृद्धा सुशीला राजावत पांच अगस्त को अपने घर में मृत पाई गई थी। 
 
पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि वृद्धा की बहू जूली राजावत से पूछताछ के दौरान उसके बार-बार बयान बदलने की बात सामने आई। पूछताछ के दौरान जूली ने अंत में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसकी शादी 2010 में शिवा राजावत से हुई थी।
 
वर्ष 2013 से उसका ससुर, पति और देवर दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद हैं। घर पर वह, उसकी दादी सास सुशीला और बेटा देवराज ही रह रहे थे। उसने पूछताछ में बताया कि वृद्धा उसके घूमने-फिरने और मायके वालों के ससुराल में आने-जाने पर पाबंदी लगाती थी। इसी को लेकर उसने अपनी सास को ठिकाने लगाने की साजिश रची।
इस तरह रची साजिश... पढ़ें अगले पेज पर...
 
 

इस तरह रची साजिश : पुलिस ने बताया कि जूली पिछले पांच महीनों से एक क्राइम टीवी धारावाहिक देखकर अपनी सास की हत्या की साजिश रच रही थी। क्राइम सीरियल देखकर उसने ये सीख लिया था कि कौन-कौन सी बड़ी धाराएं होती हैं।  
 
मिश्रा ने आरोपी के हवाले से बताया कि हत्या वाले दिन उसने सुबह अपने बच्चे को स्कूल भेजा, वहीं दादी सास की चाय में नींद की गोलियां मिला दी। इससे कुछ देर बाद वह सो गई। उसके बाद आरोपी ने अपनी चुनरी से सुशीला के गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी।
 
आरोपी इसके बाद स्वयं पुलिस के पास आई और शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर तीन लोग आए, जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश में उसकी दादी सास को मार दिया। उसने अपने जेवर लूटे जाने की भी बात कही। जांच के दौरान सभी बातें झूठी पाए जाने के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने वारदात का खुलासा कर दिया। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
'सेल्फी' न लेने की सरकार ने दी सलाह