• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Selfi, central government, Ministry of Tourism
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (17:32 IST)

'सेल्फी' न लेने की सरकार ने दी सलाह

'सेल्फी' न लेने की सरकार ने दी सलाह - Selfi, central government, Ministry of Tourism
नई दिल्ली। सरकार ने पर्यटन स्थलों के आसपास सेल्फी लेने के चक्कर में जान गंवाने की घटनाओं को देखते हुए लोगों को सेल्फी न लेने की सलाह दी है।
इसके लिए पर्यटन मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों की सरकारों को एडवाइजरी भी भेजी है। पर्यटन सचिव विनोद जुत्सी ने गुरुवार को यहां बताया कि उनके मंत्रालय की ओर से राज्यों के पर्यटन सचिव को यह एडवाइजरी भेजी गई है।
 
उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों के आसपास अक्सर लोग सेल्फी लेते हैं और इस चक्कर में अपनी जान भी गंवा बैठते हैं। इसलिए राज्य सरकारों को कहा गया है कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि कोई सेल्फी न लें और वहां आसपास वॉलिंटियर या पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं, ताकि लोग सेल्फी न ले पाएं। उन्होंने पत्रकारों के सामने वह एडवाइजरी पढ़कर भी सुनाई। (वार्ता)