गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. उज्जैन के पास ट्रक और जीप की टक्कर में 5 श्रमिकों की मौत, 7 घायल
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (12:00 IST)

उज्जैन के पास ट्रक और जीप की टक्कर में 5 श्रमिकों की मौत, 7 घायल

Ujjain | उज्जैन के पास ट्रक और जीप की टक्कर में 5 श्रमिकों की मौत, 7 घायल
उज्जैन। मध्यप्रदेश में उज्जैन से 10 किलोमीटर दूर उज्जैन-देवास मार्ग पर दताना गांव के पास शनिवार तड़के एक ट्रक और जीप की टक्कर में 5 श्रमिकों की मौत हो गई और 7 मजदूर घायल हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रुपेश द्विवेदी ने बताया कि नरवर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए इस हादसे में जीप में सवार 5 मजदूरों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। ये लोग जीप में सवार होकर कटनी से नीमच मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। 
 
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  एएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भोपाल में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीज टेलीकॉलिंग से ले सकेंगे प्राइवेट डॉक्टर से परामर्श