• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona patients with home isolation in Bhopal will be able to consult private doctor by telecalling
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (12:00 IST)

भोपाल में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीज टेलीकॉलिंग से ले सकेंगे प्राइवेट डॉक्टर से परामर्श

भोपाल में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीज टेलीकॉलिंग से ले सकेंगे प्राइवेट डॉक्टर से परामर्श - Corona patients with home isolation in Bhopal will be able to consult private doctor by telecalling
भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोराना संक्रमित मरीजों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की हैं। इसमें होम आइसोलेशन मे रहने वाले मरीज, 10 से अधिक डॉक्टरों से टेली कॉलिंग से इलाज और अन्य जानकारी के लिए परामर्श ले सकेंगे। इसके लिए मरीज को 750 रूपये का भुगतान डॉक्टरों को करना होगा। 
  
जिला प्रशासन ने यह सुविधा निजी स्तर पर उपलब्ध कराई गई है। मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इन डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को फोन करने पर संबंधित संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में है, उनको फोन से परामर्श कर  इलाज करेंगे और दवाईयाँ भी बताएंगे ।
 
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा होम आइसोलेशन हेतु डॉक्टरों के नाम और नम्बर जारी किये गये है। इनमें डॉ.सुदीप पाठक मोबाईल नं.-9893837104, डॉ. गोपाल बटनी मोबाईल नम्बर-9827055612,डॉ. हसमुख जैन मोबाईल नं.-9425013786, डॉ.जी.डी. तिवारी मोबाईल नं. 9425013786, डॉ. अतुल गुप्ता मोबाईल नं. 9425674287, डॉ. मोहित सिक्का मोबाईल नं. 9426178141, डॉ. राजीव मदन मोबाईल नं. 9425302577, डॉ. बसंत श्रीवास्तव मोबाईल नं. 9425018008 एवं डॉ. नरेन्द्र चावलानी पर फोन कर सुविधा प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़ें
थप्पड़ मारने व टीका टिप्पणी करने के कारण कर दी थी प्रधान की हत्या, 2 गिरफ्तार