बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Transfer of government employees in Madhya Pradesh in the month of May
Last Modified: मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (16:49 IST)

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 मई से 31 मई तक होंगे ट्रांसफर,पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी

Transfer
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक मई से 31 मई तक सरकारी विभागों के कर्मचारियों के ट्रांसफर हो सकेंगे। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी  को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक से 30 मई तक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे। 30 मई तक ट्रांसफर प्रकिया पूरी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिए है।

वहीं ट्रांसफर नीति में प्रावधान है कि जो पद 200 तक है उसमें 20 फीसदी तक, 201 से 1000 हजार तक पदों में 15 फीसदी और एक हजार से 2000 तक तक 10 फीसदी पदों को ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके साथ स्वैच्छिक आधार पर भी कर्मचारियों के ट्रांसफर हो सकेंगे। इसके साथ अगर कोई विभाग अपने विभाग के लिए कोई अलग ट्रांसफर पॉलिसी बनाना चाहता है तो वह बना सकता है। ऐसा ट्रांसफर में एकरुपता लाने के लिए किया गया है। वहीं मोहन कैबिनेट ने पराली जलाने पर रोकने  के लिए बड़ा फैसला करते हुए पराली जलाने वाले किसानों को एक साल तक किसान सम्मान निधि पर रोक के साथ उनकी फसल MSP पर नहीं खरीदे जाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
खाकी की खादी को सलामी: मध्यप्रदेश में पुलिस का नया तमाशा, अब हर विधायक को सैल्यूट का ड्रामा!