शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Time table of annual examination of government schools of MP released
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (14:47 IST)

MP के सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, 6 से 12 मार्च तक होंगी परीक्षाएं

MP के सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, 6 से 12 मार्च तक होंगी परीक्षाएं - Time table of annual examination of government schools of MP released
MP Annual Exam Time Table: राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Cente) ने प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 3, 4, 6 और 7 की वार्षिक परीक्षा (annual examination) की समय सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं।ALSO READ: परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

स्कूल शिक्षा विभाग ने वार्षिक परीक्षा के आयोजन के पहले बैठक व्यवस्था और अन्य तैयारियों के संबंध में जिला परियोजना समन्वयकों को पूर्व तैयारी करने के लिए कहा है।ALSO READ: परीक्षा में सफलता के लिए स्टडी का चयन करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान
 
कक्षा 3, 4, 6 और 7 की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी : कक्षा 3 और 4 की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 11 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। इन कक्षाओं की परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक रहेगा। कक्षा 6 और 7 की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। इन कक्षाओं की परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक रहेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जीएसटी नोटिसों पर लगी रोक