मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Tikamgarh district
Written By
Last Updated :टीकमगढ़ , शुक्रवार, 30 जून 2017 (11:34 IST)

टीकमगढ़ में भारी बारिश, बिजली गिरने से 6 की मौत

टीकमगढ़ में भारी बारिश, बिजली गिरने से 6 की मौत - Tikamgarh district
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बिजली गिरने से 1 बच्ची सहित 6 लोगों की मौत हो गई व 1 दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका ने गुरुवार को बताया कि बुढेरा थाना क्षेत्र के गांव मिडावली में बुधवार को एक खेत पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के लोग अपने बच्चों के साथ खाना खाने गए हुए थे।

इस बीच तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई जिससे लोग इघर-उधर भागे। तभी आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट मे आने से देशराज लोदी (12), सुखदीन लोदी (27), मानबाई (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में 1 बच्ची सहित अन्य 9 लोग झुलस गए जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

एक अन्य घटना खरगापुर थाना क्षेत्र के मातोल गांव में बिजली गिरने से 1 महिला पूजा रेकवारे की मौत हो गई व 6 अन्य लोग घायल हुए इन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

तीसरी घटना जिले के देरी थाना क्षेत्र के गांव घोड़ीपुरवा में हुई, जहां एक खेत पर बुआई का करने वाले राजाराम लोदी (50) पर बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से खेत पर ही मौत हो गई। पलेरा थाने के सैपुरा गांव में खुमनी बाई (55) खेती के काम में लगी थी। इस बीच बिजली गिरी जिससे वह झुलस गई। तत्काल अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
योगी के इस मंत्री को नहीं पता जीएसटी का फुलफार्म...