• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh government, BJP, Madhya Pradesh Assembly elections 2018 शिवराज सिंह चौहान, मध्‍यप्रदेश सरकार, भाजपा, मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (19:37 IST)

भाजपा की ओर से 2018 में फिर शिवराज सिंह चौहान

भाजपा की ओर से 2018 में फिर शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh government, BJP, Madhya Pradesh Assembly elections 2018 शिवराज सिंह चौहान, मध्‍यप्रदेश सरकार, भाजपा, मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
इंदौर। मध्यप्रदेश में भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंगलवार को 11 साल पूरे करने का जोरदार जश्न मनाने को तैयार हैं और सत्तारुढ़ दल बराबर कह रहा है कि वर्ष 2018 का अगला विधानसभा चुनाव भी उन्हीं की अगुवाई में लड़ा जाएगा।
दूसरी ओर, विपक्षी कांग्रेस की ओर से फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि 2 साल बाद होने वाले चुनाव में शिवराज की चुनौती के मुकाबले उनकी ओर से किसी नेता को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश किया जाएगा या नहीं?
 
पिछले 7 दिनों के दौरान इस विषय में अलग-अलग कार्यक्रमों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से उनकी राय जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने एक सुर में कहा कि उनकी पार्टी में सक्षम नेताओं की कमी नहीं है। पिछले 13 साल से राज्य की सत्ता से बाहर चल रही पार्टी के आला नेता यह बड़ा दावा करने से भी नहीं चूके कि शिवराज उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर कोई चुनौती नहीं हैं।
 
शहडोल लोकसभा सीट और नेपानगर विधानसभा सीट के हालिया उपचुनावों में कांग्रेस की हार के हवाले के साथ कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि क्या वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से शिवराज के मुकाबले किसी मजबूत नेता को पेश किया जाएगा? तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया कि ऐसा है कि हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है। दिक्कत यही है कि हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है।
 
अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए शिवराज बड़ी चुनौती साबित होंगे या उनकी पार्टी भाजपा? इस सवाल पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए व्यक्ति नहीं, बल्कि पार्टी महत्वपूर्ण है। इसी प्रश्न पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने दिग्विजय की तर्ज पर उत्तर देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यक्तिगत तौर पर हमारे लिए चुनौती नहीं हैं। हम उनकी पार्टी भाजपा से चुनावी जंग लड़ेंगे। 
 
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से जब जानना चाहा गया कि सूबे के अगले विधानसभा चुनाव में शिवराज के नेतृत्व की चुनौती से निपटने के लिए वे कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता को उपयुक्त समझते हैं? तो उन्होंने सीधा जवाब टालते हुए कहा कि हमारे पास शिवराज की टक्कर के कई बड़े नेता हैं। 
 
सूबे की सियासत के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी कहते हैं कि सूबे में पिछले कई दशकों से अलग-अलग गुटों में बंटी कांग्रेस के लिए अगले विधानसभा चुनाव में शिवराज के मुकाबले मुख्यमंत्री पद के दावेदार की औपचारिक घोषणा हरगिज आसान नहीं होगी, क्योंकि किसी एक क्षत्रप को यह दावेदारी सौंपने से या तो दूसरे क्षत्रप नाराज हो सकते हैं या वे चुनाव में निष्क्रिय हो सकते हैं। 
 
हिन्दुस्तानी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सत्तारूढ़ भाजपा में गुटबाजी नहीं है, लेकिन शिवराज की छवि आम आदमी के मुख्यमंत्री और सूबे में भाजपा के सर्वमान्य नेता के रूप में गढ़ी गई है जिसका उन्हें हमेशा फायदा मिलता है। इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा ने दोहराया है कि वह सूबे के अगले विधानसभा चुनाव में शिवराज पर ही अहम दांव खेलेगी।
 
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा कि हम अगला विधानसभा चुनाव शिवराज के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। कांग्रेस के किसी भी नेता का कद शिवराज के घुटने के बराबर भी नहीं है। उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में कांग्रेस की स्थिति उस बैंड-बाजा पार्टी की तरह हो चुकी है जिसका हर नेता खुद को दूल्हा समझ रहा है।
 
वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद से कांग्रेस अब तक सूबे में सत्ता का वनवास भोग रही है। शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 से मुख्यमंत्री का ओहदा संभाल रहे हैं। उनसे पहले वर्ष 2003 से 2005 के बीच उमा भारती और बाबूलाल गौर भी सूबे की भाजपा सरकार के मुखिया रहे थे। 
ये भी पढ़ें
मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कवायद कर रही है बसपा