सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj minister on reservation in promotion
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (20:09 IST)

प्रमोशन में आरक्षण, शिवराज के मंत्री बोले- इधर कुआं, उधर खाई...

प्रमोशन में आरक्षण, शिवराज के मंत्री बोले- इधर कुआं, उधर खाई... - Shivraj minister on reservation in promotion
प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर शिवराजसिंह चौहान के मंत्री रामपालसिंह ने कहा कि भले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इधर कुआं उधर खाई वाली स्थिति निर्मित हो गई हो, लेकिन सरकार अदालत के फैसले और जनभावनाओं दोनों की ध्यान रखेगी। 
 
मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा ऐसे विषय काफी गंभीर होते हैं। ऐसे में हम चाहेंगे कि जनभावनाओं को ठेस न पहुंचे और अदालत के फैसले का भी सम्मान हो। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। हम कुआं हो या खाई उसे पाटने का काम करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले प्रमोशन में आरक्षण देने या न देने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया है। अब राज्य सरकारें चाहें तो पदोन्नति में आरक्षण दे सकती हैं और नहीं चाहें तो नहीं दे सकतीं। 
ये भी पढ़ें
सावधान, रेलवे स्टेशनों और धर्मस्थलों पर आंतकी हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क