• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police lathicharge in Bhopal
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated :भोपाल , गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (22:13 IST)

भोपाल में सवर्ण समाज के लोगों का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाए लात-घूंसे

Bhopal
भोपाल। काला कानून विरोधी मोर्चे ने गुरुवार को भोपाल में अपना शक्ति प्रदर्शन किया। स्वर्ण समाज के लोगों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर दिखाए काले झंडे दिखाए। इस दौरान पुलिसकर्मियों से तीखी नोंक झोक हुई।
 
प्रदर्शनकारी एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया।
 
वहीं कार्यकर्ताओं ने जब मंत्री रामपाल सिंह के बंगले में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की जमकर पिटाई की। कार्यकर्ता मंत्री के बंगले पर पोस्टर बैनर लगाने की कोशिश कर रहे थे।
 
मोर्चे के अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने कहा कि सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ये संकल्प पारित करे कि प्रदेश में एससी एसटी एक्ट नहीं लागू होगा। वहीं मोर्चे ने एलान की एक्ट को लेकर उनका आंदोलन चलता रहेगा।
 
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कहा कि प्रदेश में एससी एसटी एक्ट का दुरूपयोग नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना जांच के कोई गिरफ्तारी नहीं होगी।